
नैहाटी : नैहाटी थाने की पुलिस ने 10 साल की बहन व 7 साल के भाई जो कि कोलकाता जाने के दौरान खो गये थे उन्हें ढूंढ निकाला और मंगलवार को उन्हें सुरक्षित उनके घर पहुंचा दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों अपनी बड़ी बहन के साथ अपनी मां के कोलकाता स्थित कार्यालय जाने के लिए निकले थे। इस बीच नैहाटी स्टेशन जाने के पहले ही बड़ी बहन घर लौट आयी थी मगर दोनों नाबालिग भाई बहन खो गये। परिवारवालों ने उनकी कई जगहों पर तलाश करने के बाद आखिरकार नैहाटी थाने में सोमवार को उनके लापता होने की शिकायत की। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों की तलाश शुरू की। कई जगहों के सीसीटीवी की फुटेज खंगालने के बाद बच्चों का पता लगा लिया गया और पुलिस की एक टीम ने उन्हें सुरक्षित वहां से वापस लाकर उनकी घर वापसी करवायी। बच्चों की घर वापसी को लेकर परिवारवालों ने पुलिस की भूमिका की सराहना की है।