पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सांसद व विधायक, दिया आश्वासन

naihati
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नैहाटी : नैहाटी के शिवदासपुर थाना अंतर्गत आतिसारा ग्राम में गुरुवार की रात आम चुराने के आरोप में 17 साल के सुदीप्त पंडित की पिटायी से मौत हो जाने की घटना को लेकर जहां शुक्रवार को ग्रामवासियों ने कल्याणी हाईवे पर टायर जलाकर अवरोध प्रदर्शन किया। वहीं उन्होंने मामले में गिरफ्तार अभियुक्त फरहाद मंडल को कड़ी सजा दी जाने की भी मांग की। कांचरापाड़ा के बासंती इलाके के निवासी सुदीप्त के घर शुक्रवार को बीजपुर के विधायक सुबोध अधिकारी व नैहाटी के विधायक सनत दे ने पहुंचकर उसकी मां से मुलाकात की और उनकी बातों को सुना। वहीं शनिवार को बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक व विधायक सनत दे ने आतिसारा ग्राम निवासी मृतक के मामा व उसके परिवार से मुलाकात कर उन्हें हर तरह से मदद देने का आश्वासन दिया। सांसद ने कहा कि यह एक नृशंस घटना है। कुछ आम लेने की कोशिश करने पर सुदीप्त की हत्या कर दी गयी। पुलिस पहले ही इस मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस की कार्रवाई और जांच पर हमें भरोसा रखकर चलना है। उन्होंने कहा कि यहां कोई राजनीति नहीं है और जनप्रतिनिधि के तौर पर हम पीड़ित परिवार के साथ हैं।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in