नदिया: आइसक्रीम फैक्ट्री में भीषण धमाका, कंप्रेसर फटने से मालिक के उड़े चीथड़े

Nadia: A massive explosion at an ice cream factory, the owner was blown to pieces after a compressor exploded.
सांकेतिक फोटो
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

नदिया: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के हरिणघाटा इलाके में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। यहाँ एक आइसक्रीम फैक्ट्री में मशीन का कंप्रेसर अचानक किसी शक्तिशाली बम की तरह फट गया। इस भीषण विस्फोट की चपेट में आने से फैक्ट्री मालिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि मृतक का शरीर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और क्षत-विक्षत अंग फैक्ट्री के फर्श पर बिखर गए।

काम के दौरान हुआ हादसा

मृतक की पहचान संतोष राय के रूप में हुई है, जो कल्याणी ब्लॉक के मदनपुर गौरांग पाड़ा के निवासी थे। संतोष पिछले कई वर्षों से नदिया के हरिणघाटा थाना अंतर्गत बिरही-1 ग्राम पंचायत के हलदरपाड़ा में एक आइसक्रीम फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 10 बजे संतोष अपने दो-तीन कर्मचारियों के साथ फैक्ट्री में काम में व्यस्त थे। तभी अचानक बर्फ जमाने वाली मशीन के कंप्रेसर में भारी दबाव बना और वह एक विकट आवाज के साथ फट गया।

मचा कोहराम, बाल-बाल बचे कर्मचारी

धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। जब स्थानीय लोग फैक्ट्री की ओर दौड़े, तो वहां का मंजर देखकर उनकी रूह कांप गई। संतोष राय का शव बेहद क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां मौजूद अन्य कर्मचारी मशीन से थोड़ी दूरी पर थे, जिससे वे बाल-बाल बच गए। हालांकि, इस खौफनाक दृश्य को देख वे गहरे सदमे में हैं।

10 साल पुरानी थी फैक्ट्री

स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह फैक्ट्री पिछले 10 वर्षों से इसी इलाके में चल रही थी और संतोष एक अनुभवी व्यक्ति थे। अचानक हुए इस तकनीकी विस्फोट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सूचना मिलते ही हरिणघाटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव के अवशेषों को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या मशीन पुरानी हो चुकी थी या फिर किसी सुरक्षा चूक के कारण गैस का दबाव बढ़ने से यह विस्फोट हुआ। अचानक हुई इस मौत से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in