
सन्मार्ग संवाददाता
नदिया: नदिया के गोंगरा सीमाई इलाके में रविवार की देर रात सीमा पार कर तस्करी का प्रयास किया गया। बीएसएफ ने पूर्व सूचना के आधार पर तत्परता से इलाके में छापेमारी की। इस दौरान जवानों ने बांग्लादेशी टाका, प्रतिबंधित कफ सिरप व भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए इलाके से भाग गए। बीएसएफ सूत्रों ने जानकारी दी है कि सीमा क्षेत्र में और निगरानी बढ़ाई जाएगी। बांग्लादेश में राजनीतिक बदलाव के बाद से सीमा क्षेत्र में बीएसएफ की निगरानी बढ़ा दी गई है। घुसपैठियों की गिरफ्तारी के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में नदिया की सीमा चौकी गोंगरा में बीएसएफ की 161वीं बटालियन के जवानों को तस्करी की पहले से सूचना मिली थी। रविवार की रात सीमा क्षेत्र से तस्करी का प्रयास किया गया। जवानों को अंदाजा था कि तस्कर सीमा के पास केले के बागान में छिपे हुए हैं। उन्होंने तस्करों को घेरने की कोशिश की हालांकि घने अंधेरे में तस्कर भागने में सफल रहे। जवानों ने इलाके की तलाशी ली तो वहां से 21 लाख बांग्लादेशी टाका बरामद किया। साथ ही 34 युआन के सिक्के भी मिले। कुल 340 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप और 11 किलो गांजा भी बरामद किया। जवानों ने सबकुछ जब्त कर लिया। क्या ये सामान बांग्लादेश से तस्करी करके लाये गये थे या फिर दूसरी तरफ से तस्करी के लिए यहां लाये जा रहे थे? इस मामले की जांच की जा रही है।