

सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : निःसंतान बुआ की हत्या के आरोप में नदिया के चापड़ा थाने की पुलिस ने अभियुक्त भतीजे रजत दास को गिरफ्तार कर लिया। उसे शुक्रवार को कृष्णानगर कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने अभियुक्त को पुलिस हिरासत में भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गत सप्ताह चापड़ा थाना के दैयेरबाजार ढाकापाड़ा इलाके की निवासी आईसीडीएस कर्मी मंजुला दास (55) का उसके कमरे से रक्तरंजित शव बरामद किया गया था। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से शराब की बोतल और एक रॉड बरामद की थी। उसी रॉड से मंजुला का सिर फोड़कर उसकी हत्या कर दी गयी थी। बताया गया है कि हत्या की जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि मंजुला के नाम पर करोड़ों की संपत्ति है और एक जमीन को लेकर उसका अपने भतीजे रजत के साथ विवाद चल रहा था। वह जमीन को बेचना चाहता था जबकि मंजुला इसके लिए मना कर रही थी। उस जमीन और संपत्ति को अपने नाम करने के लिए रजत उस पर दबाव दे रहा था। बताया गया है कि उस बोतल व बरामद सबूतों को सामने रखकर गुरुवार को जब पुलिस स्निफर डॉग के साथ घटनास्थल पर गयी तो अभियुक्त रजत की पोल खुल गयी। इसके बाद अभियुक्त ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने स्वीकार किया कि उसने ही अपनी बुआ की हत्या की है, क्योंकि उसकी नजर बुआ की संपत्ति पर थी जो कि उसे नहीं दे रही थी। फिलहाल पुलिस अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।