ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी ने खुद को मारी गोली !

nadia
REP
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नदिया : सोमवार की रात बनगांव के गोपालनगर थाने के एसएपी 2 बटालियन के कांस्टेबल के पद पर कार्यरत विभाष घोष ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर पर गोली मार ली। गंभीर अवस्था में उसे बनगांव अस्पताल और फिर वहां से कोलकाता के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार विभाष गोपालनगर थाने के 10 माइल इलाके में नाका चेकिंग की ड्यूटी पर थे जब सहकर्मियों ने गोली चलने की आवाज सुनी। उन्होंने देखा कि विभाष ने खुद को गोली मार ली थी। बताया गया है कि महज 3 महीने पहले ही विभाष की शादी हुई थी और जमाईषष्ठी पर उसने छुट्टी भी ली थी। छुट्टी लेकर वह ससुराल गया था और वहां से लौटकर सोमवार को नौकरी ज्वाइन की थी। उसकी पत्नी गर्भवर्ती है। उसके घरवालों का कहना है कि सब कुछ सामान्य था बावजूद इसके उसने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया इसको लेकर कोई कुछ भी स्पष्ट नहीं कह पा रहा है। विभाष घोष मुख्य रूप से नदिया के कोतवाली थाना अंतर्गत विष्णुपुर का रहने वाला है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, पुलिस कर्मी काफी समय से नर्व संबंधित बीमारी की दवा खा रहा था। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि किसी मानसिक अवसाद के कारण उसने ऐसा कदम उठाया है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in