मोटरसाइकिल से गिर पड़ी युवती को ट्रैक्टर ने कुचला

nadia
REP
Published on

नदिया : मंगलवार को नदिया के मारुटिया थाना अंतर्गत बेरमचंद्रपुर ठाकुरपाड़ा इलाके की निवासी सुलेखा सरकार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। सुलेखा सरकार अपने पति प्रणव सरकार के साथ करीमपुर से खरीददारी कर मोटरसाइकिल से घर लौट रही थी।बताया गया है कि मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ जाने से सुलेखा अनियंत्रित होकर गिर पड़ी और वह पास से गुजर रहे ईंट लदे ट्रैक्टर के नीचे आ गयी। यह घटना होगलबेड़िया थाना अंतर्गत नाटना और बांसबेड़िया जाने वाले पुल के पास घटी। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। सुलेखा और उसके पति को पुलिस करीमपुर अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टर ने सुलेखा सरकार को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल उसके पति प्रणव सरकार का इलाज शुरू किया गया। इस घटना के बाद घातक ट्रैक्टर का ड्राइवर फरार है। पुलिस ने घातक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in