चाकू घोंपकर महिला की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार

खेत से रक्तरंजित अवस्था में बरामद किया गया था शव
nadia
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नदिया : नदिया के सीमावर्ती इलाके में महिला की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में कृष्णगंज थाने ने 24 घंटे के अंदर ही मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि रविवार की दोपहर भारत-बांग्लादेश सीमा पर कृष्णगंज के मजदिया के तुंगी इलाके में जूट के खेत से एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। महिला के शरीर पर चाकू से कई वार किये जाने के निशान थे। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान था कि महिला की बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि महिला एक व्यक्ति के साथ इलाके में दिखी थी। इस पर पुलिस सोमवार की सुबह बानपुर से अभियुक्त प्रभात घोष को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने चाकू भी बरामद किया है। अभियुक्त को सोमवार को ही कृष्णनगर कोर्ट में पेश कर पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि विवोहतर संपर्क को लेकर यह हत्या की गयी है हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही कारणों को लेकर पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in