कल्याणी में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

nadia
Published on

नदिया : नदिया के कल्याणी थाने की पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। उसके पास से एक आग्नेयास्त्र व गोलियां बरामद की गयीं। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात कल्याणी के सुगना शांतिनगर इलाके में एक युवक को इधर-उधर घूमते देखा गया जिस पर कुछ लोगों ने उसके गलत इरादे को भांपते हुए पुलिस को खबर दी। पुलिस की एक टीम ने वहां पहुंचकर अभियुक्त युवक से इलाके में होने को लेकर पूछताछ की मगर वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। बाद में उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से हथियार मिला जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उस युवक का नाम मोहम्मद कैफ है जो मुख्य रूप से बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने इसकी छानबीन करते हुए पाया कि अभियुक्त कुछ दिनों से कल्याणी ब्लॉक के मदनपुर में किराये पर रह रहा था हालांकि वह इलाके में किस उद्देश्य से गया था और वह बिहार से यहां आकर क्यों रह रहा था इसको लेकर पुलिस अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in