मछली की आड़ में गांजा तस्करी की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम

2.2 क्वींटल गांजा किया गया बरामद, ट्रक ड्राइवर हुआ फरार
nadia
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नदिया : मछली कारोबार की आड़ में मादक पदार्थ तस्करी की साजिश को कृष्णगंज थाने की पुलिस ने किया नाकाम करते हुए करीब चार क्विंटल 20 किलो गांजा बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार कृष्णगंज पुलिस को मादक तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी जिस पर पुलिस की एक टीम ने हांसखाली थाना इलाके को पार करके भजन घाट पुलपर चढ़ते ही एक मछली लदे ट्रक को रोका। जब मछली लदे ट्रक को रोका गयो तो ड्राइवर कूद कर भाग निकला जिससे पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने मछली लदे ट्रक की तलाशी ली तो पाया कि मछली के बक्सों के नीचे गांजा के पैकेट रखे गये थे। मछलियों की आंड़ में गांजा की बांग्लादेश में तस्करी करने की योजना थी जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया हालांकि ड्राइवर भाग निकला जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू की है। कृष्णगंज थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है। गौरतलब है कि जहां गांजा बरामद हुआ है, वहां से बांग्लादेश बार्डर महज किलोमीटर दूर है। यहां बता दें कि यही माजदिया इलाके में एक बंकर मिलने से गत दिनों इलाके में हड़कंप मच गया था। ।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in