nadia

बांग्लादेश में वापसी से पहले 5 घुसपैठिये गिरफ्तार

एक भारतीय दलाल को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नदिया : अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले पांच बांग्लादेशी पुलिस के जाल में फंस गए, जिनमें एक भारतीय दलाल भी शामिल है। पांच बांग्लादेशी घुसपैठिए बांग्लादेश लौटने से पहले फिर पुलिस के जाल में फंस गए। पुलिस ने एक भारतीय दलाल को भी गिरफ्तार किया जो बांग्लादेशियों की मदद कर रहा था। सूत्रों के अनुसार नदिया के हांसखली थाने की विशेष टीम ने हांसखाली थाना क्षेत्र के बड़ोचापुड़िया इलाके में छापेमारी कर एक भारतीय दलाल के घर में छिपे पांच बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक एक साल पहले भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किए थे और फिर काम के लिए भारतीय राज्यों गुजरात, मुंबई और बिहार के विभिन्न स्थानों पर गए थे। वे उन सभी राज्यों से लौट आए और हांसखाली थाना क्षेत्र में दलाल के घर में शरण ली। पुलिस को गुप्त सूत्रों से पता चला कि इलाके में बांग्लादेशी छिपे हुए हैं, जिसके बाद उन्होंने छापेमारी शुरू की। पुलिस जांच में पता चला कि बांग्लादेशी दलाल के जरिए बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रहे थे। दूसरी ओर गिरफ्तार बांग्लादेशियों के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज कर उन्हें रानाघाट कोर्ट में पेश किया गया। गिरफ्तार लोगों के नाम हन्नान मृधा, रबीउल मंडल, मिकाइल शेख, रब्बी शेख, रिक्ता बेगम हैं।


logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in