

सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : ट्यूशन से घर लौट रही दो किशोरियों से छेड़छाड़ करने का आरोप दो युवकों पर लगा है। आरोप है कि किशोरियों की पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने अभियुक्त दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी सामूहिक पिटाई शुरू हो गई। हालांकि, उनमें से एक वहां से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने दूसरे व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना नदिया के तेहट्ट थाना के चतिना इलाके में घटी। पुलिस के अनुसार ग्यारहवीं कक्षा के दो छात्राएं ट्यूशन पढ़ने गयी थी और मंगलवार की रात को जब वे साइकिल से घर लौट रही थी तभी तेहट्टी के गरीबपुर के पास कृष्णानगर-करीमपुर राज्य राजमार्ग पर बाइक सवार दो युवकों ने उनका पीछा किया। कथित तौर पर उन्होंने दोनों किशोरयों को बीच रास्ते रोक दिया और उन्हें साइकिल से उतार लिया और उनका हाथ पकड़कर खींचने लगे। आरोप है कि उन्हें कुप्रस्ताव देते हुए उन्हें धमकाया भी। इस पर ही किशोरियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिसे सुनकर कुछ लोग वहां पहुंच गये। दोनों युवकों ने बाइक पर सवार होकर वहां से भागने की कोशिश की मगर लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी पिटायी करने लगे। दोनों किशोरियों के परिवारवालों ने घटना को लेकर पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उस शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम प्रशांत विश्वास है। पुलिस दूसरे युवक की तलाश कर रही है।