चोरी के तीन मामलों में सामान के साथ 6 गिरफ्तार

nadia
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नदिया : रानाघाट जिला पुलिस ने चोरी के तीन मामलों में छानबीन करते हुए चोरी गयी सामग्रियों के साथ 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत संवाददाताओं को जानकारी देते हुए रानाघाट जिला पुलिस के एएसपी हेडक्वार्टर सिद्धार्थ धाेपावाला ने बताया कि हरिनघाटा स्थित कोलकाता बेस्ड लॉजिस्टिक कंपनी ने पुलिस में शिकायत की थी कि उनके कीमती इलेक्ट्रॉनिक्स सामान रांची और रायपुर से यहां लाये जाने के दौरान चोरी कर लिये गये। मिली शिकायत पर पुलिस ने छानबीन करते हुए पुलिस की टीम ने बिहार से दो अभियुक्तों मोहम्मद सिराज व अंकित कुमार सिंघा को गिरफ्तार किया। वहीं छानबीन के क्रम में सामने आया कि एक ट्रक ड्राइवर की मदद से ही अभियुक्तों ने लगभग 80 लाख रुपये के कीमती मोबाइल फोन, लैपटॉप व टैबलेट चुराकर उन्हें बेच डाला है। चोरी गये लगभग सौ मोबाइल फोन को हमने ट्रेस किया है जिनमें से कुछ बरामद कर लिये गये। वहीं एक लैपटॉप व टैब बरामद किया गया। इसके साथ ही हरिनघाटा पुलिस ने घोड़ागाछा इलाके में एक अभियुक्त मसलीन मंडल की संदिग्ध गतिविधियों की खबर पाकर उसके घर में तलाशी ली। उसके पास से चोरी के 20 ग्राम सोने के आभूषण, चांदी की चेन व 20 हजार रुपये नकद बरामद किये। वहीं उसकी निशानदेही पर चोरी गयी सामग्रियों को खरीदने के आरोप में एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने बेलघरिया इलाके में इन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। तीसरी चोरी जो कि हरिनघाटा थाना इलाके में घटी थी उस मामले में अभियुक्त ज्योर्तिमय दास को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी गये मोटर बरामद कर लिये गये।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in