

नदिया : धानतल्ला थाने की पुलिस ने बेलतल्लापाड़ा इलाके में अभियान चलाकर एक युवक को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने छापेमारी कर अभियुक्त के पास से देशी बंदूक के साथ 7 गोलियां बरामद कीं। साथ ही अभियुक्त देवव्रत सरकार को गिरफ्तार कर लिया। घुसपैठ, हथियारों की तस्करी और संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस कुछ समय से बांग्लादेश सीमा के पास धानतल्ला क्षेत्र पर नजर रख रही थी। इस बीच पुलिस को देवव्रत की संदिग्ध गतिविधियों की खबर मिली जिस पर पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस का मानना है कि अभियुक्त हथियारों की तस्करी को लेकर किसी गिरोह के साथ जुड़ा हो सकता है। अभियुक्त हथियारों की कहां तस्करी करने वाला था, उसे कहां से हथियार मिले थे इसको लेकर पुलिस अभियुक्त को शनिवार कोर्ट में पेश कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध हथियारों की बरामदगी के बाद एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, नदिया जिला पुलिस इस ऑपरेशन को एक बड़ी सफलता मान रही है।