सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : हरिनघाटा नगरपालिका के 2 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद राकेश पाडुई का गुरुवार की शाम हरिनघाटा तृणमूल छात्र परिषद् कार्यालय में फंदे से झूलता शव बरामद किया गया। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में किया। प्राथमिक तौर पर पुलिस का कहना है कि राकेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है हालांकि इसके पीछे के कारणों को लेकर अब तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले में अन्य बिंदूओं पर भी जांच कर रही है। राकेश हरिनघाटा पालिका में पार्षद होने के साथ ही तृणमूल छात्र परिषद् के नेता के तौर पर इलाके में सक्रिय थे। बताया गया है कि प्रायः तृणमूल छात्र परिषद् के अपने साथियों के साथ वे हरिनघाटा के मोहनपुर स्थित विधानचंद्र कृषि विश्वविद्यालय संलग्न उक्त कार्यालय में बैठक किया करते थे। गुरुवार की शाम भी वे उक्त कार्यालय में पहुंचे थे। वहां कार्यालय में जाने पर एक सहकर्मी ने ही सबसे पहले पार्षद को फंदे से झूलते देखा और इसकी जानकारी अपने साथियों को देने के साथ ही मोहनपुर फांड़ी की पुलिस को दी। पुलिस ने वहां पहुंचकर पार्षद को हरिनघाटा ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया। इसका पता चलते ही तृणमूल कर्मी व समर्थकों की भीड़ अस्पताल परिसर में लग गयी। जिला तृणमूल नेतृत्व ने भी पार्षद की अस्वाभाविक मौत को लेकर दुःख प्रकट किया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।