सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : नदिया के करीमपुर थाना अंतर्गत आनंदपल्ली के मध्यपाड़ा इलाके में एक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। खेलने के दौरान दो बेटों के झगड़ने की आवाज पाकर मां रिंकी मजुमदार ने रसोई में मसाला पीसने वाले सीलबट्टे से दोनों बेटों के सिर पर प्रहार कर दिया। गंभीर रूप से घायल 4 साल के जोजो व 8 साल के तोजो को बहरमपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने छोटे बेटे जोजो को मृत घोषित कर दिया। इस घटना को केंद्र कर इलाके में भारी तनाव फैल गया। गुस्साये लोगों ने महिला रिंकी को पकड़कर उसकी पिटायी कर दी हालांकि बाद में पुलिस ने वहां पहुंचकर कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्राथमिक छानबीन में पाया कि रिंकी को मानसिक समस्या है, संभवतः इस कारण ही उसने बेटोें पर हमला कर दिया। रिंकी के पति सूर्य मजुमदार ने पुलिस को बताया कि रिंकी को मानसिक परेशानी है मगर वह कुछ ऐसा कर देगी इसका किसी को अंदाजा नहीं था। सूर्य मजुमदार पत्नी व दोनों बेटों के साथ सालों से इस इलाके में रह रहे हैं। दोनों बेटों में 4 साल का अंतर होने पर भी दोनों भाई खेलने के दौरान उलझ पड़ते थे। बताया गया है कि बुधवार की शाम को जब रिंकी खाना बना रही थी तभी दोनों भाई पास के कमरे में खेल रहे थे। खेलने के दौरान उनमें झगड़ा हो गया। उनके झगड़े की आवाज सुनकर अचानक ही रिंकी रसोई से सीलबट्टा लेकर आयी और दोनों बेटों के सिर पर प्रहार कर दिया। इससे दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े। बच्चों की चीख सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गये। दूसरी ओर खबर पाकर सूर्य भी वहां पहुंच गया। रिंकी ने मानसिक समस्या के कारण ऐसा किया है या फिर इसके पीछे कोई और कारण है, पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल अभियुक्त रिंकी को भी अस्पताल भेजा गया है। वहीं पड़ोसियों ने जब रिंकी से पूछा तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे रही थी। वह बड़बड़ा रही थी कि बेटे बिल्कुल नहाना नहीं चाहते हैं। वह दोनों को प्यार करती है।