पलाशीपाड़ा में आभूषण दुकान सहित कई दुकानों में चोरी से हड़कंप

nadia
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नदिया: नदिया के पलाशीपाड़ा तोहबाजार और आस-पास के इलाकों में कई दुकानों में चोरी की घटना को लेकर गुरुवार को हड़कंप मच गया। बताया गया है कि चोरों के गिरोह ने एक आभूषण की दुकान सहित कई अन्य दुकानों में धावा बोलकर वहां से लाखों की चोरी की। आभूषण दुकान से जहां लाखों के सोने-चांदी के आभूषण चुराये गये वहीं, फर्नीचर और वैरायटी शॉप व इलेक्ट्रानिक गुड्स की दुकान से भी लाखों का सामान चुरा लिये गये। स्थानीय सूत्रों के अनुसार बुधवार देर रात जब सभी दुकानें बंद थीं, तो बदमाशों ने मौका पाकर एक के बाद एक कई दुकानों के शटर तोड़ दिये और चोरी कर वहां से चंपत हो गये। गुरुवार की सुबह यह दृश्य देखकर दुकान मालिक और स्थानीय निवासी स्तब्ध रह गये। घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। साथ ही लोगों ने इस मामले में अविलंब कार्रवाई करते हुए उनकी कीमती चीजों को वापस किये जाने की मांग की। इसकी खबर पाकर पलाशीपाड़ा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। इस क्रम में इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालकर पुलिस चोरों की पहचान की कोशिश कर रही है। साथ ही पुलिस मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। चोरी की घटना को लेकर इलाके के व्यवसायियों में आक्रोश देखा गया। उन्होंने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in