ऑनलाइन गेमिंंग चलाने वाले 2 लोग नवद्वीप से गिरफ्तार

nadia
Published on

नदिया : नदिया के नवद्वीप थाने की पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार नवद्वीप थाने से सटे इलाके में लंबे समय से अवैध ऑनलाइन गेमिंग चलाये जाने की शिकायत मिल रही थी। आम लोग ऑनलाइन गेम के चंगुल में फंसकर आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं। मामले की जानकारी मिलने पर नवद्वीप थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात छापेमारी कर बापन सरकार और मनोज देबनाथ नामक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बापन सरकार नवद्वीप थाने के प्रफुल्लनगर इलाके का रहने वाला है जबकि मनोज देवनाथ प्रतापनगर इलाके का निवासी है। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से दो मोबाइल फोन जब्त किये हैं। कुछ दिन पहले नवद्वीप थाने की पुलिस ने ऑनलाइन गेम के खिलाफ इसी तरह की छापेमारी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। नवद्वीप थाने के आईसी जलेश्वर तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन गेम को रोकने के लिए अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in