

नदिया : रानाघाट में एक्सपायरी दवा खाने से एक गर्भवती महिला बीमार हो गयी। इसकी लिखित शिकायत मिलने के बाद पालिका ने के अस्पताल के 4 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। तीन डॉक्टरों की एक समिति गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित महिला का आरोप है कि वह रानाघाट नगरपालिका द्वारा संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गई तो उसे 7 तारीख को एक्सपायर हो चुकी दवा दे दी गई। उस दवा को लेने के 1-2 दिन के भीतर ही उसे शरीर में परेशानी होने लगी। उसके शरीर में फफोले निकल आये और जलन होने लगी। गर्भवती महिला के पति ने देखा कि उसकी पत्नी कई दिनों से एक्सपायर हो चुकी दवा ले रही थी। इसके बाद महिला के पति ने नगरपालिका के चेयरमैन को इसकी जानकारी दी और शिकायत की। चेयरमैन ने इस पर कार्रवाई करते हुए गर्भवती महिला को तुरंत इलाज के लिए रानाघाट नगरपालिका द्वारा संचालित एक अन्य नर्सिंग होम में इलाज के लिए भेजा। नर्सिंग होम के डॉक्टर ने कहा कि एक्सपायरी दवा लेने से कोई परेशानी नहीं है हालांकि, रानाघाट नगर पालिका के चेयरमैन ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। हालांकि गर्भवती महिला को एक्सपायर हो चुकी दवा लेने के बाद समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। परिवार के सदस्य मां और बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।