

सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : कोतवाली थाना अंतर्गत तालपुकुर निवासी मूक-बधिर विश्वजीत भुइयां का गत मंगलवार को घर से दूर एक खेत से शव बरामद किया गया। आरोप है कि खेती की जमीन पर गाय के खेत नष्ट करने को लेकर पड़ोसी बाबूसोना सरकार के साथ उसका विवाद हुआ था। इसके बाद से ही विश्वजीत लापता था और फिर उसका शव बरामद किया गया। मृतक के परिवारवालों ने आरोप लगाया कि विश्वजीत की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गयी है। घटना के बाद से अभियुक्त परिवार समेत फरार हो गया है। मृतक के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने पुलिस में हत्या की शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें मामले को आपस में बातचीत से सुलझा लेने की सलाह देते हुए उन्हें वापस लौटाने की कोशिश की। आखिरकार मामले में उचित कार्रवाई की जाने व अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने की मांग पर परिजनों व इलाके के लोगों ने एनएच-12 पर अवरोध-प्रदर्शन किया। मंगलवार की देर रात इस अवरोध-प्रदर्शन को केंद्र कर वहां यातायात व्यवस्था चरमरा गयी। आखिरकार कोतवाली थाने की पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद अवरोध हटाया गया। लोगों का आरोप है कि व्यक्ति की हत्या के मामले को सांप के काटने से हुई मौत दिखाने की कोशिश की गयी। वे इस पूरे मामले की गहन जांच कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी चाहते हैं अन्यथा वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।