सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : नदिया के तेहट्ट थाने की पुलिस ने नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त पड़ोसी का नाम सपन है। पीड़िता के परिवार का आरोप है कि दोनों का घर आसपास होने के कारण दोनों परिवारवालों का एक दूसरे के घर आना-जाना था लेकिन उन्हें इसका जरा भी अंदाजा नहीं था कि अभियुक्त के दिमाग में क्या गंदगी चल रही थी। शुक्रवार को उसने कुछ खाने की चीज देने को कहकर नाबालिग को घर बुलाया और उसे घर के निकट तालाब के पास झाड़ियों में खींच ले गया। वहां अभियुक्त ने उससे दुष्कर्म किया। पीड़िता किसी तरह खुद को छुड़ाकर घर भागी। इसके बाद उसने पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी। उन्होंने शुक्रवार की रात ही अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी जिसके आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। पीड़िता के परिवार ने अभियुक्त को कड़ी सजा दी जाने की मांग की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।