पारिवारिक अशांति के बीच व्यक्ति ने परिवारवालों पर किया चाकू से हमला

एक को गंभीर अवस्था में किया गया अस्पताल में भर्ती
nadia
User
Published on

नदिया: पारिवारिक विवाद के बीच ही चाकू से परिवार के कई सदस्यों पर हमला करने का आरोप एक व्यक्ति पर लगा है। यह घटना सोमवार की देर रात शांतिपुर थाना के नतुनपाड़ा के षष्ठीतला इलाके में घटी। घायलों को पड़ोसियों की मदद से शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां एक को भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया। वहीं कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। इलाके के लोगों का कहना है अभियुक्त उत्तम सरकार सरकार परिवार का मुखिया है और एक साथ ही एक मकान में उत्तम, उसके छोटे बेटे का परिवार व बड़े बेटे का परिवार भी रहता है। इनमें पारिवारिक अशांति लगी रहती थी। इस बीच सोमवार की रात किसी बात को लेकर उत्तम का छोटे बेटे के साथ झगड़ा हो गया। उस समय उत्तम ने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। तोड़फोड़ होते देख उत्तम सरकार के बड़े भाई का बेटा और परिवार के अन्य सदस्य उसे रोकने की कोशिश करने लगे। आरोप है कि तभी उत्तम ने अचानक एक चाकू निकाला और परिवार के सदस्यों पर एक के बाद एक वार करना शुरू कर दिया। इस घटना के अचानक घटित होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पीड़ितों के शोर मचाने पर पड़ोसी जब वहां आने लगे तो उत्तम वहां से भाग निकला। उत्तम सरकार के खिलाफ शांतिपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अभियुक्त उत्तम सरकार अभी भी फरार है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in