नदिया से 12 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार
नदिया: रानाघाट जिला पुलिस ने बुधवार को विशेष अभियान चलाकर थाना इलाके से 12 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। उन्हें बुधवार को रानाघाट कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने अभियुक्तों को जेल हिरासत और बच्चों को सुधारगृह में भेज दिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि लगभग 4 साल पहले वे दलाल के जरिये भारत में घुस आये थे। इस बीच उन्होंने कई जगहों पर काम किया और वहां रहे। भारतीय दलालों की मदद से वे अवैध रूप से बांग्लादेश में लौटने की कोशिश में थे जिसके लिए वे हांसखाली में इकट्ठे हुए थे। इसकी खबर पुलिस को मिली तो पुलिस की टीम ने थाना इलाके में अभियान चलाकर 12 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार कर लिया। पिछले कुछ महीनों से नदिया जिला पुलिस घुसपैठियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चला रही है। अब तक लगभग 400 घुसपैठियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
