नदिया से भारी मात्रा में फेंसिडिल की बोतलें बरामद, 1 गिरफ्तार

nadia
Published on

नदिया: नदिया के चापड़ा थाने की पुलिस ने मंगलवार को कृष्णानगर-करीमपुर राजमार्ग पर तलाशी अभियान चलाकर एक गाड़ी से प्रतिबंधित फेंसिडिल की करीब 1,200 बोतलें बरामद कीं। पुलिस का अनुमान है कि इतनी बड़ी मात्रा में फेंसेडिल को बांग्लादेश में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। हालांकि, चापड़ा पुलिस ने तस्करी से पहले ही इसे रोकने में सफलता हासिल कर ली। बताया गया है कि पुलिस को इस तस्करी गिरोह के बारे में पहले से ही विशेष जानकारी मिली थी। इस अनुसार एक टीम ने तलाशी अभियान चलाया। टीम ने करीमपुर से कृष्णगंज होते हुए बांग्लादेश सीमा की ओर जा रहे वाहनों की तलाशी शुरू की। इस क्रम में जब एक कार को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें से फेंसेडिल की बोतलें बरामद हुईं। पुलिस ने कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। उसका नाम शंकर घोष है। कुछ दिन पहले नदिया के गेदे सीमा क्षेत्र से कंक्रीट की बंकर को पुलिस ने खोज निकाला था जहां प्रतिबंधित फेंसेडिल की लाखों बोतलें रखी गई थीं। तस्करों द्वारा बंकर बनाये जाने को लेकर जिले भर में चर्चा शुरू हो गयी थी। वहीं पुनः पुलिस ने यहां फेेंसिडिल बरामद किये हैं। माना जा रहा है कि जिले में अब भी तस्करों का गिरोह सक्रिय हो सकता है जिन तक पहुंचने के लिए पुलिस शंकर से पूछताछ कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in