नवद्वीप में नहाते समय नदी में डूबे दो भाई

डूब रहे दो युवकों को स्थानीय लोगों ने बचाया
nadia
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नदिया : नदिया के माजदिया से नवद्वीप में गंगा में स्नान करने आए दो भाई डूब गए। यह घटना गुरुवार की शाम घटी। डूबने वाले दोनों युवकों के नाम निलय विश्वास और नीलेश विश्वास हैं। वे दोनों रिश्ते में भाई लगते थे जो माजदिया रेल बाजार इलाके के रहने वाले थे। मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई गुरुवार की दोपहर अपने दो और दोस्तों के साथ नवद्वीप श्रीवास आगंन स्थित गंगा घाट पर स्नान करने आए थे। वे गंगा में नहाने उतरे और अचानक डूबने लगे। उन्होंने एक-दूसरे को बचाने की कोशिश की लेकिन अंततः दो युवक डूब गये। स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की और चारों में 2 को बचाकर बाहर निकाला। साथ ही डूब गये युवकों की भी तलाश की मगर वे नहीं मिले तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस ने डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम को उनकी तलाश में लगाया। देर रात तक उन युवकों की तलाश की गयी मगर उनके शव बरामद नहीं किये जा सके। लोगों का दावा है कि नदी में वहां साफ-सफाई और रखरखाव नहीं किया जाता है और ना ही घाटों का निर्माण ही करवाया गया है। इस कारण आये दिन इस घाट पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों की जान जा रही है। शुक्रवार को भी पुलिस द्वारा गोताखोरों को उतारा गया। साथ ही डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम ने दिनभर युवकों की तलाश की मगर उनका पता नहीं चल सका।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in