सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : मंगलवार की शाम इलाके में लगे मेले में आतिशबाजी उत्सव का भी आयोजन किया गया था जिसे देखने के लिए अन्य परिवारों की तरह ही मुहल्ले के चार परिवारवाले भी घर में ताला लगाकर गये थे। देर रात जब वे वापस लौटे तो उनके होश ही उड़ गये। घर में लगे तालों को तोड़कर कुछ ही घंटों में उनके घर से नकदी, सोने-चांदी के जेवर सहित सभी कीमती चीजें चुरा ली गयी थीं। यह घटना नदिया के कृष्णागंज थाना के तारकनगर हॉल्ट स्टेशन इलाके में घटी। सबसे पहले जिस व्यक्ति के घर पर चोरी की खबर आई, वह थे रामचंद्र घोष, जो पेशे से व्यापारी थे। उनके परिवार के सदस्य पूरे परिवार के साथ शाम करीब साढ़े छह बजे तारक नगर हॉल्ट स्टेशन के पास उत्सव देखने गए थे। जब वे लौटे तो देखा कि उनके घर में चोरी हुई थी। बिस्तर पर एक बड़ा तेज चाकू भी रखा हुआ है। इसके अलावा रंजीत विश्वास के घर में भी चोरी हुई थी। रंजीत के पड़ोसी श्यामल बाला के घर से भी ऐसे ही ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। श्यामल ने बताया कि जूट की खेती के लिए उसने घर में 40 हजार रुपये नकद रखे, घर खर्च के लिए 26 हजार रुपये अलग से रखे गये थे। चोर रुपयों के साथ गहने और कीमती इलेक्ट्रॉनिक्स सामान भी चुरा लिये। इलाके के निवासी परिमल बाला के घर में चोरी की गयी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि कुछ घंटों के लिए इस इलाके में बिजली चली गयी थी। अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने इन चारों घरों में चोरी की है। कृष्णगंज पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज करवायी गयी है जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की है। इस घटना से इलाके में काफी हड़कंप मच गया है।