सन्मार्ग संवाददाता
नदिया: शांतिपुर के बैगाचिपारा इलाके में बदमाशों ने एक मोबाइल फोन की दुकान की ईंट की दीवार में सेंध लगाकर वहां चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि दुकान में रखे कुछ रुपये और 250 कीमती मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रानिक चीजें चुरा ली गयी। शनिवार की सुबह दुकान का कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचा तो शटर खोलते की दंग रह गया। वहां कुछ भी नहीं था। सारे फोन चुरा लिये गये थे। उसने देखा कि दुकान के पीछे की ईंट की दीवार पर सेंध लगायी गयी थी जहां से चोर चोरी कर फरार हो गये थे। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार कटा हुआ था। चोरी की शिकायत पाकर शांतिपुर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। उन्होंने दुकान मालिक और कर्मचारियों से बातचीत कर पूरी स्थिति की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस को संदेह है कि इस चोरी के पीछे किसी गिरोह का हाथ है। दुकान के सीसीटीवी कैमरों को बेकार कर देने के अलावा, दीवार तोड़ने के लिए आधुनिक यंत्रों को इस्तेमाल किया गया था। चोरों की पहचान के लिए पुलिस अब आसपास की दुकानों और सड़कों पर लगे कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। स्थानीय निवासियों की शिकायत है कि इलाके में रात में पुलिस गश्त बढ़ाई जानी चाहिए थी।