कटमनी नहीं देने पर सरकारी परियोजना के कार्य को नष्ट करने का आरोप
सन्मार्ग संवाददाता
नदिया: नदिया के हबीबपुर ग्राम पंचायत के दत्तोपाड़ा इलाके में स्थानीय पंचायत प्रधान के पति पर कटमनी नहीं देने पर सरकारी योजना के तहत बनाये गये पेजजल परियोजना की पाइप लाइन में सीमेंट डालकर उसे ब्लॉक कर देने का आरोप लगा है। सरकारी योजना को लेकर काम करने वाले ठेकेदार देवप्रकाश विश्वास ने आरोप लगाया कि उन्होंने सजल धारा परियोजना का टेंडर लिया था। परियोजना के शुरुआती काम के दौरान उनका काफी पैसा खर्च हुआ था, लेकिन अचानक उन्हें फोन पर धमकी दी गई साथ ही पंचायत प्रधान के पति ने काम के एवज में उससे रुपयों की मांग की। देवप्रकाश का कहना है कि उसने रुपये नहीं दिये तो उसे विभिन्न तरीकों से धमकाया गया। उसका आरोप है कि इन धमकियों के बाद भी उसने अपना काम पूरा किया मगर गुरुवार को सजल धारा परियोजना के स्थल पर जब वह गया तो देखा कि पाइप का मुंह सीमेंट बालू से बंद कर दिया गया था। ठेकेदार ने आरोप लगाया कि उससे 50 हजार रुपयों की मांग की गयी थी। देवप्रकाश ने बीडीओ कार्यालय में घटना की शिकायत दर्ज करवायी है। उसका दावा है कि परियोजना की शुरुआत से ही ध्यान से काम किया लेकिन अचानक उन्हें काम बंद करने की धमकी दी गई और तरह-तरह से पैसे मांगे गए। हालांकि मिली शिकायतों को लेकर पंचायत प्रधान ममता विश्वास ने इन आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि उस ठेकेदार ने कोई शिकायत नहीं की, वह जो आरोप लगा रहा है वह पूरी तरह निराधार है। दूसरी ओर रानाघाट 1 नंबर ब्लॉक के बीडीओ जयदेव मंडल ने कहा कि हमें शिकायत मिली है। इस मामले के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाएया और जांच के बाद अगर किसी ने यह काम करवाया है, यह साबित होता है तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जायेगी।

