कृष्णानगर पालिका के 24 पार्षदों को शो कॉज नोटिस !

नागरिक सेवाएं व विकास कार्यों के ठप पड़ जाने की मिलीं शिकायतें
nadia
Published on

नदिया : आंतरिक कलह के कारण पालिका में नागरिक सेवा व विकास कार्य ठप हैं। इन शिकायतों को लेकर आखिरकार राज्य के नगरपालिका एवं शहरी विकास विभाग ने नदिया के कृष्णानगर पालिका के 24 पार्षदों को शो कॉज नोटिस जारी की है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक कृष्णानगर नगर पालिका में लंबे समय से अनियमित काम और सेवाओं की अनुपलब्धता के आरोप लग रहे हैं। अब राज्य सरकार ने इन्हीं आरोपों के आधार पर 24 पार्षदों को कारण बताओ नोटिस जारी की है। नगर एवं शहरी विकास विभाग के सूत्रों के अनुसार पार्षदों को अगले 7 दिनों के भीतर कारण बताओ नोटिस का जवाब देना होगा। अगर उन्होंने जवाब नहीं दिया तो इन पार्षदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है। यह सख्त कार्रवाई क्यों की गयी? इस पर कहा जा रहा है कि कृष्णानगर नगरपालिका में पिछले काफी समय से सेवाएं लगभग ठप हैं। आम जनता की शिकायतें हैं कि यहां सड़क, जल निकासी, पेयजल किसी भी क्षेत्र में लगभग कोई काम नहीं हो रहा है। इसके अलावा तृणमूल के 13 पार्षदों ने हाल ही में पालिका के चेयरपर्सन रीता दास को हटाने की मांग को लेकर एक बैठक बुलायी थी। बैठक में एक कांग्रेस और एक निर्दलीय पार्षद ने भी अविश्वास प्रस्ताव रखा। पालिका सूत्रों के अनुसार डीएम और एसडीओ को भी पत्र के माध्यम से चेयरपर्सन काे हटाने की मांग करते हुए अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित चिट्ठी दी गयी। बाद में यह मामला राज्य के नगरपालिका एवं नगर विकास विभाग तक पहुुंचा जिसके बाद सभी पार्षदों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दी गयी। हालांकि इस मामले में पालिका के उक्त पार्षदों की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है। इस मामले के सामने आते ही नदिया जिले के राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया। यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या सत्ताधारी दल का अंदरूनी कलह ही नगरपालिका के निवासियों की परेशानी का कारण बन गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in