ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे दीप के घर लौटते ही मना जश्न

गत वर्ष ही अग्निवीर के तौर पर शामिल हुए भारतीय सेना में
nadia
REP
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नदिया : ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे सेना के जवान दीप विश्वास सोमवार को शांतिपुर के अरबलदा गांव में अपने घर लौटे तो मानो सारा गांव ही दीप के स्वागत के लिए पहुंच गया था। पूरे गांव में ही जश्न का माहौल रहा। सभी ने दिल खोलके दीप का स्वागत किया। फूलों का हार पहनाने वालों के साथ ही ढोल नगाड़े बजाये कारण यही था कि गांव के युवक ने देश के लिए वह काम किया है जिस पर उन्हें गर्व है। हाल ही में भारत-पाक युद्ध की स्थिति के बाद जब हालात शांत हुए तो वह नदिया के शांतिपुर ब्लॉक के बाबला पंचायत के अरबलदा गांव में अपने घर पहुंचे। परिवार के लोगों की आंखे खुशी से छलक उठीं। भारतीय सेना में कार्यरत दीप विश्वास को बधाई देने उनके घर शांतिपुर के विधायक ब्रज किशोर गोस्वामी भी पहुंचे और उन्होंने दीप को सम्मानिक किया। कृषि पर निर्भर रहने वाले विश्वास परिवार में दीप के माता-पिता के साथ एक छोटा भाई है जो आठवीं कक्षा में पढ़ता है। साल 2024 में हायर सेकेंडरी पास करने के बाद दीप भारतीय सेना में अग्निवीर के तौर पर शामिल हुए। हैदराबाद में पहली पोस्टिंग थी जिसके बाद वह असम, अरुणाचल प्रदेश में भी ड्यूटी पर रहे। पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा भारतीय पर्यटकों की गोली मारकर हत्या करने के बाद भारतीय सेना के जवानों को एक विशेष प्रशिक्षण दिया गया था। उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, दीप विश्वास भी उसमें शामिल थे। उस समय उनका अपने परिवार से नियमित संपर्क भी नहीं हो पा रहा था। उसने कई बातें गुप्त भी रखीं इस डर से कि कहीं उसके परिवारवाले परेशान न हो जाएं। दीप का कहना है कि यह सबसे जरूरी था। इसदिन दीप के घर पहुंचने पर उसके स्कूल के दोस्त, पड़ोसी, रिश्तेदार और स्थानीय क्लब के सदस्य भी उससे मिलने पहुंचे थे।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in