

नदिया : दिल्ली में परिचारिका का काम करने वाली एक महिला को बांग्लादेशी होने के संदेह में गिरफ्तार किये जाने का आरोप उसके परिवार ने लगाया है। इसका पता लगते ही सोमवार को उसकी सास ने शांतिपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। बताया गया है कि गिरफ्तार महिला का नाम शकीला बीबी है जो नदिया के शांतिपुर थाना के नतुनहाट घरामीपाड़ा की निवासी है। शकीला की सास ने पुलिस को बताया कि उसकी बहू को वहां बांग्लादेशी होने के संदेश में गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे वह चिंता में है। कुछ महीने पहले उसकी बहू शकीला बीबी बेटे शाहिदुल शेख के साथ काम के सिलसिले में दिल्ली गई थी। शकीला बीबी परिचारिका और शाहिदुल दिन मजदूर करता था। उसका कहना है कि जब बहू को गिरफ्तार किया गया तो डर से उसका बेटा वहां से भाग गया और उसने फोन कर इसकी जानकारी दी। फिलहाल शांतिपुर थाने की पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। महिला को क्यों गिरफ्तार किया गया इसको लेकर दिल्ली पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।