शांतिपुर में घर में लगी आग
नदिया : शांतिपुर थाना अंतर्गत शांतिपुर पालिका के 15 नंबर वार्ड के निवासी बबन हाल्दार के घर में शनिवार को आग लग गयी। इलाके के लोगों ने घर में आग लगी देखकर आग बुझाने की कोशिश की, हालांकि आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद खबर दमकल को दी गयी। खबर पाकर दमकल का 1 इंजन वहां पहुंचा और बुझाने की कार्रवाई शुरू की। लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। स्थानीय पार्षद विद्युत भट्टाचार्य ने बताया कि उन्हें जब खबर मिली, उन्होंने दमकल विभाग को सूचित किया लेकिन कई नंबर होने के बावजूद, किसी भी नंबर पर दमकल विभाग से संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद, जब मामले की सूचना चेयरमैन को दी गयी तो उन्होंने संबंधित विभाग को फोन किया और बाद में दमकल विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों का मानना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।
