फोन कर युवक को घर से बुलाया गया, फिर बरामद हुआ शव

nadia
REP
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नदिया : घर से बुलाकर एक युवक की हत्या कर दी जाने का आरोप मृतक के परिवार ने लगाया है। बुधवार की सुबह युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना नदिया के नवद्वीप थाना अंतर्गत तिनकटा इलाके में घटी। मृत युवक का नाम विश्वजीत देबनाथ (36) है। उसकी मां संख्यारानी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात किसी ने विश्वजीत को फोन किया था, जिसके बाद वह बिना किसी को बताए घर से निकल गया। बुधवार की सुबह फिर विश्वजीत खून से लथपथ तिनकटा इलाके में एक खाली जगह पर मिला। सूचना मिलने पर नवद्वीप थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। मृतक के परिवार का आरोप है कि उनके बेटे को योजनाबद्ध तरीके से घर से बुलाया गया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई। विश्वजीत देबनाथ के सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं। इसके अलावा, शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटों के निशान थे। परिवार की शिकायत के आधार पर, नवद्वीप थाने के आईसी जलेश्वर तिवारी ने बताया कि परिवार द्वारा हत्या का मामला दर्ज किया गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस क्रम में मृतक के फोन कॉल के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं ताकि इस बात का पता चल सके कि विश्वजीत को किसने फोन कर घर से बुलाया था।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in