स्कूल में एक के बाद एक 30 छात्र पड़ गये बीमार !

nadia
REP
Published on

नदिया : कृष्णगंज में खलबोआलिया हाई स्कूल में एक के बाद एक 30 छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ जाने से वहां सनसनी फैल गयी। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर एक छात्र अचानक स्कूल में बीमार पड़ गया। इसके बाद उसे कृष्णगंज ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज शुरू हुआ। आरोप है कि इसके बाद स्कूल के 25-26 और छात्रों की भी इसी तरह तबीयत बिगड़ने पर उन्हें भी कृष्णगंज ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। एक घंटे के भीतर, अस्पताल में मरीजों की संख्या 30 तक पहुंच गई। बताया गया है कि कुछ छात्रों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कृष्णानगर जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। ग्रामीण अस्पताल के डॉक्टर का दावा है कि चूँकि एक छात्र बीमार है, इसलिए अन्य छात्र भी घबराहट के कारण बीमार पड़ सकते हैं। हालांकि बीमारी के कारणों का पता लगाने के लिए इलाज चल रहा है। स्थानीय निवासी सजल सिंह का दावा है कि स्कूल के पास एक गंदा शौचालय और तालाब है। हो सकता है कि यह घटना उसकी बदबू के कारण हुई हो। यह केवल घबराहट का मामला नहीं हो सकता। खबर मिलने के बाद, कृष्णगंज पंचायत समिति अध्यक्ष काकली दास कृष्णगंज ग्रामीण अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने मरीजों से बात की और शिक्षकों से भी बात की। उन्होंने कहा कि एक ही स्कूल में एक साथ इतने सारे छात्र बीमार क्यों पड़े, इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने स्कूल के सभी मुद्दों की भी जांच की। फिर उन्होंने मीडिया के सामने खड़े होकर कहा कि इतने सारे छात्र बीमार थे। इसलिए कल उस स्कूल में एक मेडिकल टीम भेजी जाएगी। तब यह स्पष्ट होगा कि यह घटना क्यों हुई। दूसरी ओर, इस घटना के बाद कृष्णगंज थाने की पुलिस स्कूल पहुंची। यहां तक कि कृष्णगंज थाने की पुलिस कृष्णगंज ग्रामीण अस्पताल भी पहुंची। कहा जा सकता है कि इतने सारे छात्रों के बीमार होने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in