नदी से नवजात का शव बरामद

nadia
Published on

नदिया : गुरुवार की सुबह नदिया के पलाशीपाड़ा थाना अंतर्गत चकबेरिया इलाके में जालंगी नदी से एक नवजात का शव बरामद किये जाने को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया। इलाके के निवासी नदी में नहाने आये तभी उन्होंने घाट के पास पानी में एक नवजात का शव पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत पलाशीपाड़ा थाने को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर नवजात का शव बरामद किया। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि रात के अंधेरे में किसी ने बच्चे को वहीं छोड़ दिया था। माना जा रहा है कि इस अवस्था में पानी में गिरकर डूबने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस का कहना है कि बच्चे की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पता चल पायेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसके पीछे जो लोग भी हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in