नदिया: मंगलवार की रात शांतिपुर थाना मोड़ इलाके में टोटो और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया गया है कि कुछ महिलाएं एक बच्चे के साथ टोटो में सवार होकर गेस्ट हाउस जा रही थीं, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल ने टोटो को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के कारण मोटरसाइकिल सवार तीन युवक सड़क पर गिर गए और टोटो में सवार एक महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग घायलों को बचाने के लिए दौड़े। हादसे की खबर मिलते ही शांतिपुर नगर के अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज सरकार और उनके सहयोगी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को तुरंत शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पांचों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनमें से एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।