मनपसंद चीज नहीं मिली तो युवती ने कर ली खुदकुशी

nadia
REP
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नदिया: अपनी पसंद की ड्रेस नहीं खरीद पाने के कारण एमए पास युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका का नाम चंदना सरकार है। चाकदह थाने के चादुड़िया इलाके में घटी इस घटना से शोक का माहौल है। चंदना के पिता विश्वनाथ सरकार दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते हैं। मां श्यामली सरकार नौकरानी का काम करती है। एमए की परीक्षा देने के बाद चंदना ट्यूशन पढ़ाती थी। साथ ही वह एक मोमबत्ती कारखाने में भी काम करती थी। आर्थिक तंगी के बावजूद विश्वनाथ और श्यामली ने अपनी बेटी को पढ़ना-लिखना सिखाया, वे बेटी के सभी शौक पूरे करने की कोशिश करते थे। मां श्यामली सरकार का कहना है कि शुक्रवार को वह और बेटी कपड़े खरीदने गयी थी। बेटी को एक ड्रेस पसंद आयी थी उसने वह ड्रेस खरीदना चाहती थी मगर उसके पास रुपये नहीं थे तो उन्होंने कहा कि वह अभी वह ड्रेस नहीं खरीद सकती। बाद में खरीद दूंगी हालांकि बेटी ने कहा कि तब तक वह ड्रेस बिक जायेगी। हालांकि इसके बाद उसने कुछ नहीं कहा। वे लोग घर लौटे तो चंदना ने अपनी मां को अपने जीजा के घर भेज दिया। श्यामली कुछ घंटों बाद घर लौटी तो देखा कि चंदना फंदे से लटकी हुई थी। बेटी एक छोटी सी बात पर जान दे देगी, इसकी मां श्यामली ने कल्पना भी नहीं की थी। उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in