नदिया : कल्याणी पुलिस ने एक कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या कर दी जाने के वीडियो वायरल होने और इस बाबत मिली शिकायत पर स्कूल के हेडमास्टर गौर भवाल सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया। यह घटना मंगलवार की दोपहर को घटी और शाम होते-होते सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में एक स्कूल के प्रांगण में कुछ लोगों को एक कुत्ते को पीटते देखा गया। मिली शिकायत पर जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि यह घटना कल्याणी के नेताजी विद्या मंदिर के प्रांगण में घटी और ऐसा करने वालों के साथ स्कूल के हेडमास्टर खुद थे। हालांकि हेडमास्टर का आरोप है कि वह कुत्ता काफी समय से स्कूल के आसपास घूम रहा था। उसका व्यवहार आक्रामक हो गया था। उसने कई लोगों को काटा भी था। हमने नगरपालिका, प्रशासन और अन्य विभागों को सूचित किया लेकिन कोई मदद नहीं मिली। मंगलवार को कुत्ते ने कई शिक्षकों को भी काट लिया। जिसपर उन्होंने उसे मारकर भगाने को कहा था मगर वह भागकर स्कूल परिसर में पहुंच गया। उन्होंने कहा कि वे इस तरह से पशु-पक्षी या किसी भी जीव-जंतु को मारने के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन यह गलती कहीं ना कहीं हुई है। बुधवार की रात में ही पुलिस ने हेडमास्टर व क्लर्क तारापद दास को गिरफ्तार कर लिया।