
नदिया : नदिया के चापड़ा गवर्नमेंट जनरल डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल शुभाशीष पांडेय के साथ मारपीट करने का आरोप सामने आया है। बताया गया है कि काफी समय से चापड़ा में कई सरकारी जगहों और सड़कों के किनारे, तालाब के किनारों में समूह झाड़ियों और जंगलों की सफाई का काम एक संस्था कर रही थी। इस दौरान कॉलेज प्रिंसिपल ने भी उन जगहों पर पर्यावरण की रक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने को लेकर बोर्ड लगवाया था। आरोप है कि उन बोर्डों को तोड़ दिया गया। बाद में बुधवार को जब वे सुरक्षा गार्ड के साथ बोर्ड की मरम्मत करने गए तो इलाके के एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि वह बिना अनुमति के बोर्ड क्यों लगा रहे हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि पर्यावरण जागरुकता को लेकर यह काम किया जा रहा है। हालांकि प्रिंसिपल ने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति ने उनके सुरक्षा गार्ड के सामने उन्हें बुरी तरह पीटा। शुभाशीष पांडेय ने आरोप लगाया कि अजय घोष ने ऐसा किया है जिसका भाई इलाके में प्रभावशाली है। प्रिंसिपल शुभाशीष पांडेय ने चापड़ा थाने में अभियुक्त के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद भी उन्हें धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे अपमानित हैं और विभाग से कहेंगे कि उनका कहीं तबादला कर दिया जाये। पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद अभियुक्त फरार बताया जा रहा है।