nadia
REP

नीदरलैंड का युवक दोस्त से मिलने पहुंचा तेहट्ट !

स्कूल के बाहर विदेशी युवक को घूमते देख लोगों ने कर दी पुलिस को खबर
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नदिया : नदिया के तेहट्ट में एक स्कूल के सामने काफी समय से घूम रहे विदेशी युवक को लेकर इलाके के लोगों में कौतूहल मच गया। कई तरह के संदेह और आशंकाएं जतायी जाने लगीं हालांकि युवक ने जो बताया वह यह था कि वह नीदरलैंड से यहां अपनी एक दोस्त से मिलने आया था। बताया गया है कि उस स्कूल में 11वीं की छात्रा से वह मिलने पहुंचा था जिससे उसकी मुलाकात भी हुई मगर यह बस कुछ मिनटों की थी। दोनों को देख स्कूल कर्मी छात्रा को स्कूल में वापस ले गये और छात्रा के परिवारवालों को इसकी जानकारी दी। साथ ही तेहट्ट थाने की पुलिस को भी संदिग्ध विदेशी युवक के बारे में खबर दी गयी। बताया गया है कि तेहट्ट की रहने वाली उक्त छात्रा से नीदरलैंड के रहने वाले हेनरिक की सोशल मीडिया पर बात हुई थी। इस सप्ताह की शुरुआत में वह युवक नीदरलैड से नदिया के मायापुर गया और वहीं से उसने तेहट्ट के लिए बस ली और शुक्रवार को वह बस से उतरकर सीधे स्कूल के बाहर खड़े होकर इंतजार करने लगा। बताया गया है कि लगभग ढाई घंटे बाद छात्रा स्कूल से निकली और हेनरिक से मिली। दूसरी ओर पुलिस ने खबर पाकर युवक को थाना ले जाकर पूछताछ की। उसके पहचान पत्र और कागजातों की जांच की साथ ही उसका यहां होने के पीछे के कारणों को भी पूछा। उसके सभी पहचान पत्र सही होने के कारण पुलिस ने हेनरिक को छोड़ दिया।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in