
सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : कालीगंज के मोलंदी में सोमवार को विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन बमबाजी से किशोरी तमन्ना खातून की मौत हो गयी। बमबाजी की इस घटना की छानबीन के क्रम में बुधवार को तीन सदस्यीय फॉरेंसिक टीम इलाके में पहुंची। टीम ने घटनास्थल से कुछ नमूने संग्रह किए। विशेषज्ञों ने घर और आंगन के विभिन्न कोनों का दौरा किया। उन्होंने जांच के लिए आवश्यक नमूने एकत्र किए। दूसरी ओर इस मामले में पुलिस ने बुधवार को शरीफुल शेख नामक एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित परिवार द्वारा 24 अभियुक्तों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवायी गयी है जिसमें शरीफुल का नाम भी शामिल था। पुलिस ने इस संबंध में पहले ही पांच अभियुक्तों अख्तर शेख, अनवर शेख, मनवर शेख, आदर शेख और कालू शेख को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश कर हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि प्राथमिक पूछताछ में अभियुक्त कालू शेख ने स्वीकार किया है कि उसने ही बम फेंका था हालांकि उसके बयान की सत्यतता की जांच की जा रही है। दूसरी ओर मृतका के परिवार ने बुधवार को घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। तमन्ना के पिता हुसैन शेख ने आरोप लगाया है कि विपक्षी पार्टी के समर्थक होने के कारण उनके घर पर सुनियोजित तरीके से हमला करते हुए बमबाजी की गई। मुझे पुलिस जांच पर कोई भरोसा नहीं है। मैं अपनी बेटी के लिए न्याय मांगने के लिए अदालत जाऊंगा। वे पहले भी सीबीआई जांच की मांग को लेकर आवाज उठा चुके हैं। मृतका तमन्ना की मां सबीना बीबी ने भी पहले ही कहा था कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है। इस बयान के जरिए अपराध की गंभीरता को कम करने की कोशिश की जा रही है और पुलिस इसे एक दुर्घटना मानकर मामले की जांच कर रही है।