नदिया: हॉस्टल छोड़ने वाली 3 छात्राओं को वृद्ध ने अपना घर किराये पर दिया था इस बात से नाराज हॉस्टल कर्मी नंटू देवनाथ ने वृद्ध की हत्या कर दी। सोमवार की रात यह घटना नवद्वीप पालिका के 16 नंबर वार्ड सरकारपाड़ा में घटी। मृतक नेपाल देवनाथ के परिवारवालों का आरोप है कि सरकारपाड़ा के निशान क्लब मैदान से सटा ही एक नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल है जहां के हॉस्टल में कई छात्राएं रहती हैं। वहां नंटू ही खाना बनाया करता था। आरोप है कि हॉस्टल में खाना अच्छा नहीं मिलने के कारण हाल ही में 3 छात्राओं ने हॉस्टल छोड़ दिया था। वे पास में ही नेपाल के घर में किराये पर रहने लगी। छात्राओं को नेपाल ने किराये पर घर क्यों दिया इस बात पर ही नंटू उससे खार खाये बैठा था। आरोप है कि सोमवार को नंटू देवनाथ 5 लोगों के साथ वृद्ध के घर पहुंचा और उसे धमकी दी। उन्होंने फिर रात में नेपाल को अकेला पाकर उस पर लाठीडंडे से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। गंभीर हालत में वृद्ध को नवद्वीप अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।