nadia

नाव से मतदान केंद्र जा रहे थे मतदाता, बीच नदी में गिरने से युवक डूबा

Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नदिया : गुरुवार को कालीगंज विधानसभा उपचुनाव के दिन वोट डालने जाने के दौरान एक युवक नदी के बीच नौका से गिरकर डूब गया। घटना को केंद्र कर वहां शोक का माहौल बन गया। मिली जानकारी के अनुसार फूलबागान के चौधरीपाड़ा से मतदाताओं को लेकर एक नाव भागीरथी नदी पार कर रही थी। उस नाव पर नाविक का बेटा लाला हाल्दार (20) भी था जो इस दुर्घटना का शिकार हो गया। फूलबागान इलाके में बूथ संख्या 252 पर मतदान करने के लिए चौधरीपाड़ा से करीब 70 मतदाताओं को नाव से नदी पार कराया जा रहा था। उसी समय लाला अचानक नाव से पानी में गिर गया। नाविक और अन्य लोगों ने पानी में छलांग लगाकर उसे बचाने की कोशिश की हालांकि नदी में बहाव के कारण यह संभव नहीं हो सका। घटना की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को तुरंत सूचना दी गई। आपदा प्रबंधन की टीम बचाव अभियान चला रही है। हालांकि अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी एक मतदाता ने कहा, हम सभी नाव से नदी पार कर रहे थे। अचानक देखा कि लड़का पानी में गिर गया है। हम डर गए। इस घटना के कारण उस क्षेत्र के अधिकांश मतदाता परेशान हो गए और बिना मतदान किए ही घर लौट गए। घटना के प्रत्यक्षदर्शी उसी मतदाता ने कहा कि 'इसके बाद कोई भी मतदान करने नहीं जाना चाहता था। हम सभी लौट आए।' प्रशासन ने बताया है कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। लापता युवक की तलाश की जा रही है। साथ ही सुरक्षा के मुद्दे पर नए सिरे से विचार किया जा रहा है। इस बीच इस दुखद घटना के कारण कालीगंज क्षेत्र में चुनाव संबंधी उत्साह और उमंग कुछ हद तक फीका पड़ गया है। स्थानीय निवासियों ने घटना की उचित जांच की मांग की है साथ ही उन्होंने प्रशासन से शोकाकुल परिवार के साथ खड़े होने की भी मांग की है। गौरतलब है कि भागीरथी नदी के कई किनारों पर बसे गांवों में चुनाव के दिन नाव ही मतदान केंद्रों तक जाने का एक मात्र जरिया होती है। चुनाव के दिन इतना बड़ा हादसा प्रशासन से लेकर स्थानीय लोगों तक के लिए चिंता का विषय बन गया है।


logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in