स्मार्ट मीटर में अचानक आग लगने से मचा हड़कंप

nadia
REP
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नदिया: दो महीने पहले ही लगाये गये स्मार्ट मीटर के अचानक जल जाने को लेकर ग्राहक परिवार परेशान हो उठा। उनका आरोप है कि पहले वाला पुराना मीटर अच्छा था। स्मार्ट मीटर को लगाए हुए अभी दो महीने ही हुए हैं कि इसी बीच बुधवार की सुबह उसमें आग लग गई। मीटर जल गया और अचानक धुआं निकलने लगा। अगर नजर इस पर नहीं पड़ती तो पूरा घर जलकर राख हो सकता था। उनके किरायेदार ने यह देखा और तुरंत मेन स्विच बंद कर दिया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। नदिया के शांतिपुर थाना अंतर्गत बैगाची सेनपाड़ा निवासी स्वपन दत्ता के घर में यह घटना घटी जिसको केंद्र कर इलाके में हड़कंप मच गया। किरायेदार जादव देबनाथ ने मीटर को जलते हुए देखने का दावा किया। मामले की सूचना तुरंत बिजली आपूर्ति विभाग को दी गयी। स्वपन का कहना है कि बिजली विभाग कर्मियों ने आकर देखा भी मगर उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि असल में हुआ क्या था। जहां स्मार्टनेस की बात की जा रही है वहीं स्वप्न का आरोप है कि कम बिजली खर्च करने के बावजूद बिल ज्यादा आ रहा है और आज मीटर में आग ही लग गयी। उनका दावा है कि पुराना वाला मीटर बेहतर था। गौरतलब है कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ पूरे राज्य में विरोध-प्रदर्शन चल रहे हैं। कई लोगों का दावा है कि इन आधुनिक स्मार्ट मीटरों से बिजली बिल में बढ़ोतरी हो रही है। चूंकि ये मीटर प्रीपेड सेवाएं प्रदान करते हैं, इसलिए कई लोगों की शिकायत है कि कुछ समय में ही पूरा रिचार्ज खत्म हो जाता है, जिससे साधारण बिजली का उपयोग करने पर अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि, फिलहाल मुख्यमंत्री के आदेश पर स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगा दी गई है जिससे आम लोगों ने राहत की सांस ली है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in