नदिया से भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

nadia
Published on

नदिया : नदिया के भीमपुर थाने की पुलिस ने मिली गुप्त सूचना पर एनएच-12 पर नाका चेकिंग करते हुए एक कार की तलाशी लेते हुए उससे 91 किलो गांजा बरामद किया। साथ ही गांजा की तस्करी की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने अभियुक्त सनत मंडल को गिरफ्तार कर लिया। सनत मुख्य रूप से मुर्शिदाबाद का रहने वाला है। उसने प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह गांजा की खेप को कोलकाता से बहरमपुर ले जा रहा था जहां उसकी डिलीवरी देनी थी। उसे इसके एवज में उसे रुपये मिलते। अभियुक्त को गांजा किसने दिया, उसकी बातों में कितनी सत्यता है, फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है। अभियुक्त को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने हिरासत में लिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in