nadia
User

दुकान में घुसकर लॉटरी विक्रेता पर धारदार हथियार से हमला

बीच बचाव करने आये छोटे भाई को भी कर दिया घायल, दोनों की हालत गंभीर
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नदिया : बदमाशों ने दुकान में घुसकर एक लॉटरी विक्रेता पर धारदार हथियार से कई बार प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया। बीच बचाव करने आये उसके भाई पर अभियुक्तों ने हमला कर उसे भी घायल कर दिया। दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां से उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया। दोनों की अवस्था गंभीर बतायी जा रही है। शुक्रवार की दोपहर यह घटना नदिया के चाकदह थाना के चुआडांगा बाजार में घटी। पुलिस ने अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है। इस क्रम में पुलिस ने कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। मिली जानकारी के अनुसार चुआडांगा बाजार में शंकर रॉय (40) की लॉटरी की दुकान है। हर दिन की तरह शुक्रवार को भी उसने अपने निश्चित समय पर दुकान खोली ही थी कि पांच बदमाशों ने उसकी दुकान पर हमला कर दिया। दुकान में घुसकर शंकर रॉय पर उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर दिया। बड़े भाई की चीख पुकार सुनकर शिबू रॉय अपने बड़े भाई को बचाने के लिए दौड़ा मगर बदमाशों ने उसपय पर भी हमला कर दिया। इसके बाद अभियुक्त वहां से भाग निकले। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और दोनों भाइयों शंकर व शिबू को चाकदह स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। व्यवसायी की शारीरिक हालत गंभीर बताई जा रही है। चाकदह थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है ताकि अभियुक्तों को चिह्नित किया जा सके। हालांकि यह हमला क्यों किया गया था? क्या यह घटना किसी पुरानी रंजिश के चलते हुई है? या फिर कुछ और ही मामला है? इन सभी बिंदुओं पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in