नदिया : बगीचे में काम करने के दौरान वृद्ध की आंखों के सामने पेड़ पर आम दिखा। जिसे देखकर उसे आम तोड़ने की इच्छा हुई हालांकि यही इच्छा उसके लिए काल बन गयी। पेड़ पर आम तोड़ने के लिए चढ़ने पर पैर फिसलने से वह गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतका का नाम बीरेन एडवर है। यह घटना शुक्रवार को कल्याणी थाना के बी-10 इलाके में घटी। आम के बगीचे के मालिक का दावा है कि यह महज एक हादसा था। परिवार की ओर से अभी तक कोई मामला पुलिस में दर्ज नहीं कराया गया है। हालांकि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस घटना के पीछे कुछ और तो नहीं है। बीरेन कल्याणी नगरपालिका के 3 नंबर वार्ड के घोषपाड़ा का रहने वाला था। वह बगीचों में काम करके अपना जीवन चलाता था और इसलिए वह सुबह-सुबह काम के लिए घर से निकल गया था। अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को भी वह उक्त इलाके के एक बगीचे में साफ-सफाई का काम कर रहा था जब उसकी नजर आम के पेड़ की डाल पर पड़ी जिसमें आम लटक रहे थे। उन आमों को तोड़ने के लिए वह पेड़ पर चढ़ा था।