
नदिया : पंचायत के रुपये गबन करने के मामले में शांतिपुर थाने की पुलिस ने अभियुक्त प्रतीक गुप्ता को गिरफ्तार कर गुरुवार को उसे रानाघाट कोर्ट में पेश किया। बता दें कि शांतिपुर के फुलिया टाउनशिप ग्राम पंचायत के टैक्स के लाखों रुपये के गबन की शिकायत पुलिस में की गयी थी। इस शिकायत के आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने अभियुक्त प्रतीक को गिरफ्तार किया है। भाजपा का दावा है कि इस घटना में पिछले पंचायत बोर्ड के पूर्व प्रधान का भी हाथ है। हालांकि पूर्व पंचायत प्रधान उत्पल बसाक ने आरोपों को निराधार बताया है। इस संबंध में फुलिया टाउनशिप पंचायत भाजपा प्रमुख परिमल रॉय ने दावा किया है कि इससे पहले जब तृणमूल का बोर्ड था, तब प्रतीक तत्कालीन पंचायत प्रधान की मदद से गुप्त काम में लगा हुआ था। प्रतीक उनके संरक्षण में वित्तीय भ्रष्टाचार करता रहा है लेकिन पंचायत प्रधान का करीबी होने के कारण उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए हमारा मानना है कि तत्कालीन पंचायत प्रमुख उत्पल बसाक भी इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं। फुलिस को तुरंत गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करनी चाहिए।