
सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : हरिनघाटा थाने की पुलिस ने आखिरकार चेन छीनकर भाग रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इस तरह की घटना की कई शिकायतें पुलिस को मिली थीं। मिली जानकारी के अनुसार ऐसी ही घटना मंगलवार की रात को भी घटी। हरिनघाटा थाना अंतर्गत मोहनपुर विधानचंद्र कृषि विश्वविद्यालय के गेट के सामने यानी कांचरापाड़ा नगरुखरा के रोड नंबर 22 में इलाके में एक युवक और युवती बाइक पर सवार होकर कांचरापाड़ा की ओर से आ रहे थे। उनके पीछे एक और बाइक थी जिस पर दो लोग सवार थे। विधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय के गेट पर पहुंचते ही उन्होंने सामने वाली बाइक पर बैठी युवती के गले से सोने की चेन छीन ली। इस दौरान बाइक सवार युवक व युवती ने छिनताई बाजों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने सोने की चेन वहीं फेंक दी और भागने लगे। हालांकि इस पर भी बाइक सवार युवक व युवती ने अभियुक्तों का पीछा किया। साथ ही इसकी जानकारी हरिनघाटा थाने की पुलिस को दी। खबर पाकर पुलिस ने भी अभियुक्तों का पीछा करना शुरू किया और उन्हें हरिनघाटा बाजार इलाके में दबोच लिया। प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दोनों युवक शांतिपुर के बेरापाड़ा के रहने वाले हैं। दोनों हरिनघाटा व आसपास के थाना इलाकों में ऐसे ही राह चलती युवतियों व महिलाओं के गले की चेन व बैग छीनकर फरार हो जाते थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर इलाके के लोगों ने खुशी जाहिर की है।