नवद्वीप में किशोर के घर में तोड़फोड़ के बाद फैला तनाव

nadia
Published on

नदिया : पंचायत सदस्य की नाबालिग बेटी बार-बार घरवालों के मना करने के बावजूद भागकर कथित प्रेमी की घर चली जाती है। इस कारण सोमवार की रात किशोरी के परिवारवालों द्वारा कथित प्रेमी किशोर के घर में तोड़फोड़ करते हुए घरवालों के साथ मारपीट करने को लेकर इलाके में तनाव फैल गया। आरोप है कि इसके बाद गुस्साये लोगों ने पंचायत सदस्य के घर पर भी हमला कर वहां तोड़फोड़ कर दी। यह घटना नदिया के नवद्वीप थाने के तिओरखाली इलाके में घटी। पुलिस ने बाद में वहां पहुंचकर कार्रवाई करते हुए परिस्थितियों को नियंत्रित किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके की निवासी किशोर व किशोर के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध है हालांकि किशोरी का परिवार इसके खिलाफ है। उनके मना करने के बाद भी सोमवार की रात वह किशोरी भागकर अपने कथित प्रेमी के घर आ गयी। जब लड़की के पिता को इसका पता चला तो उन्होंने अपने लोगों के साथ लड़के के घर में तोड़फोड़ कर दी। लड़के को बंधक बनाकर पीटा। लोगों का आरोप है कि यह गलत काम हुआ है। इसपर ही गुस्साये लोगों ने पंचायत सदस्य के घर में तोड़फोड़ की। पुलिस जब वहां पहुंची तो लोगों ने पुलिस को घेरकर भी मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने पथावरोध भी कर दिया। बाद में उचित जांच का आश्वासन मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने जाम हटा लिया।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in